वाराणसी आएंगे मॉरीशस के पीएम, एयरपोर्ट से शहर तक होगा भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का 11 सितंबर को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। उनके आगमन को लेकर शहर में जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक जगह-जगह स्वागत के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अफसरों ने चिह्नित स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री रामगुलाम का स्वागत नागरिकों और स्कूली बच्चों द्वारा किया जाएगा। बच्चे हाथों में भारत और मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लेकर पंक्तिबद्ध खड़े रहेंगे। इस दौरान पूर्वांचल की संस्कृति को दर्शाते हुए लोक कलाकार झूला, मयूर और धोबिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री रामगुलाम नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरेंगे। वहां उनका स्वागत पारंपरिक लोकनृत्यों और पूर्वांचल की लोकधुनों से किया जाएगा। विशेष तौर पर कजरी, बिरहा, सोहर, चैती और कहरवा जैसे लोकगीतों की प्रस्तुति होगी। संस्कृति और पर्यटन विभाग ने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों को जिम्मेदारी सौंप दी है।

काशी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रामगुलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। यह मुलाकात भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। काशी प्रवास के दौरान वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और बाबा कालभैरव मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे। साथ ही, काशी के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।

होटल ताज में उनके प्रवास के दौरान वाराणसी और उत्तर प्रदेश के जीआई (भौगोलिक संकेतक) तथा ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इससे स्थानीय शिल्प और उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।

Share this story