वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित, 2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। अपने संसदीय क्षेत्र का उनका यह 51वां दौरा है। पीएम सेवापुरी के बनौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं काशीवासियों को 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम के आगमन को लेकर काशीवासियों में उत्साह है। सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। 

s

प्रधानमंत्री का बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यापल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों व विशिष्टजनों ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से बनौली के लिए रवाना हुए। वहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम वाराणसी में पूर्ण हो चुकीं कई परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। वहीं कई का शिलान्यास होगा। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री वाराणसी से ही किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम बटन दबाकर किसानों के खाते में धनराशि ट्रांसफर करेंगे। लंबे इंतजार के बाद दो हजार रुपये की किस्त किसानों के खाते में पहुंचेगी। कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है। सुबह से ही लोगों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

cmpm

cmpm

cmpm

Share this story