पीएम मोदी दो अगस्त को आएंगे वाराणसी, सेवापुरी में जनसभा, तैयारी में जुटा प्रशासन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। सेवापुरी के बनौली गांव में उनकी जनसभा हो सकती है। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। 

बनौली गांव में ब्लॉक मुख्यालय के पीछे खाली मैदान पर हेलीपैड और मंच निर्माण के लिए चुना गया है। जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात योजना तक की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हैं। प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ भाजपा संगठन स्तर पर भी रैली को सफल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। पार्टी नेताओं ने आसपास के गांवों में जनसंपर्क अभियान आरंभ कर दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

भाजपा जल्द ही संगठनात्मक बैठक बुलाकर रैली की रणनीति और जिम्मेदारियां तय करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से भी इस जनसभा को जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री काशीवासियों के लिए घोषणाएं भी कर सकते हैं।

Share this story