आध्यात्म के मंच से प्रधानमंत्री की लोकसभा सीटें साधने की कोशिश, 29 राज्यों के लिए खेल गए राजनीतिक दांव
मौका था वाराणसी के उमरहां में स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण का। पीएम ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े सात मंजिला मेडिटेशन सेंटर का लोकार्पण किया। इन सब के बीच पीएम मोदी आध्यामिकता को बढ़ावा देने के साथ ही धार्मिक मंच से एक बड़ा राजनीतिक दांव खेल गए।
पीएम मोदी स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण पर अपने संबोधन के दौरान अपने विकास के दावों को 29 राज्यों तक पहुंचा दिया। प्रधानमंत्री ने इस महामंदिर के माध्यम से 30 लाख से ज्यादा अनुयायियों तक अपनी बात को पहुंचाया। अब देखना यह होगा कि पीएम का यह दांव आगामी लोकसभा में कितना कारगर होगा।
पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण पर धर्म और आध्यात्म की चर्चा करते हुए विकास की बात भी की। हालांकि अब जबकि लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने वाली है। ऐसे में पीएम का इस तरह का संबोधन मंदिर के लोकार्पण में आए अनुयायियों को उनका समर्थक बना देता है। साथ ही इस मंदिर के जरिये मोदी ने आध्यात्मिक तरीके से देश के 29 राज्यों तक अपना वोटबैंक साधने की कोशिश की है।
बताया जा रहा है कि इस महामंदिर से सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बंगाल, आसाम, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आधर प्रदेश जैसे राज्यों एक अलावा इटली, जर्मनी, कनाडा, सिंगापूर, मलेशिया, इण्डोनेशिया, अमेरिका तक इसके अनुयायी हैं।
प्रधानमंत्री ने यहां पर लोगों को 9 संकल्प भी दिलाए। प्रधानमंत्री ने स्वर्वेद महामंदिर के मंच से बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आज इस आध्यात्मिक मंच से होने वाले 25000 कुण्डीय महायज्ञ में दी जाने वाली आहुतियों को तब और कारगर बताया जब विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार प्रसार धर्म गुरुओं से लेकर उनके अनुयायियों के द्वारा किया जाय। पीएम ने कहा कि इस महायज्ञ में सच्ची आहुति तब होगी, जब विकसित भारत संकल्प यात्रा को और मजबूती मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।