पीएम मोदी 2 अगस्त को आ सकते हैं वाराणसी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात, सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को वाराणसी आ सकते हैं। वे काशीवासियों को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में उनकी जनसभा हो सकती है। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में अफसरों संग मीटिंग में इसके संकेत दिए। उन्होंने अधिकारियों को अभी से जरूरी तैयारी में जुटने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि अभी से सभास्थल के चयन सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी जाएं। प्रधानमंत्री हर तीन माह पर अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते हैं। इसके पूर्व 11 अप्रैल को वह 50वें दौरे पर आए थे। तीन माह का अंतराल पूरा होते ही एक बार फिर उनके आगमन की तैयारी शुरू हो गई। एक दिन पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस बाबत जनसभास्थल की तलाश शुरू कर दी थी। 

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री का दौरा एक दिवसीय हो सकता है। उनकी सेवापुरी विस क्षेत्र में जनसभा होगी। जहां से अरबों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शहर से ग्रामीण इलाकों तक को सजाने और संवारने का कार्य अभी से शुरू कर दिया जाए। उन्होंने सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

Share this story