वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, परियोजनाओं की देंगे सौगात, मंच पर खास तरीके से होगा स्वागत
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा नेताओं ने आगवानी की। पीएम मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मंच पर मोदी का स्वागत खास अंदाज में लकड़ी के कमल के फूल और ब्लॉक प्रिंटिंग गमछे से किया जाएगा। पीएम के आगमन को लेकर भाजपाइयों में उत्साह है। सुबह से ही जनसभा स्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

प्रधानमंत्री नई दिल्ली से विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वायुसेना के हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज पहुंचेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल को करोड़ों की सौगात देंगे। इसमें सड़क, बिजली, पेयजल, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल समेत 44 योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री बनकर तैयार हो चुकीं 19 परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। वहीं 25 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से पूर्वांचल के विकास को और गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री का मंच पर जीआई उत्पादों से स्वागत किया जाएगा। पीएम नए जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। इनमें बनारस के 9 उत्पाद शामिल हैं। बनारसी तबला, भरवा मिर्च अचार, लाल पेड़ा, मेटल क्राफ्ट, शहनाई, चिरईगांव के करौंदे का अचार, व्यक्तिगत बनारसी शहनाई, तिरंगी बर्फी, ठंडाई, जौनपुर की इमरती और बनारस की दीवार पेंटिंग को जीआई प्रमाण पत्र मिलेगा। पीएम के आमगन को लेकर प्रशासन अलर्ट है।



