वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एयरपोर्ट से नदेसर तक भव्य स्वागत, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में लगे विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के स्टॉल का अवलोकन कर लाभार्थियों से बात करेंगे। वही पीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा के पश्चात देर शाम नमो घाट (Namo Ghat Varanasi) पर आयोजित काशी -तमिल संगमम (Kashi-Tamil Sangmam) कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचेंगे। वही करीब 2 घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात रात्रि विश्राम के लिए BLW गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 18 दिसंबर को वाराणसी के उमरहां में बने स्वर्वेद मंदिर (Swarved mahamandir dham) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां पीएम मंदिर परिसर का अवलोकन कर वहां आए संत, महात्मा और अनुयायियों को संबोधित करेंगे। मंदिर के पश्चात पीएम मोदी वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा में जनसभा में पहुंचे। जनसभा स्थल पर खिलाड़ियों से वार्ता और कुछ स्टॉल का अवलोकन के बाद मंच पर जाएंगे। पीएम मोदी जनसभा स्थल से पूर्वांचल को 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा काफी अहम होने वाला है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।