प्रधानमंत्री मोदी का काशी में होगा भव्य स्वागत, तैयारी में जुटा संगठन, पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। संगठन पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रधानमंत्री राजातालाब के पास मेहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त बटन दबाकर किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। वहीं उनके साथ संवाद भी करेंगे। जनसभा के बाद पीएम बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जाएंगे। शहरी क्षेत्र में पुलिस लाइन से लेकर दशाश्वमेध तक एवं दशाश्वमेध से लेकर विश्वनाथ मंदिर गेट नम्बर चार तक रूट पर ढोल-नगाड़े, डमरूदल, शंखनाद और गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम का स्वागत किया जाएगा।
जनसभा में 50 हजार किसानों व जनता को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। वहीं ढोल-नगाड़े के साथ जुलूस की शक्ल में क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को पीएम के कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।