वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। पीएम रोपवे का ट्रायल देख सकते हैं। इसको लेकर कैंट रेलवे स्टेशन पर तैयारी चल रही है। वहीं 8 नवंबर की सुबह बनारस स्टेशन से बनारस-खजुराहो वंदेभारत समेत चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री 7 नवंबर की शाम पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर आएंगे, फिर हेलिकॉप्टर से बरेका जाएंगे। बरेका हेलिपैड से गेस्ट हाउस जाएंगे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। सात नवंबर की रात ही प्रधानमंत्री रोपवे का ट्रायल देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री आठ नवंबर को बनारस स्टेशन से देश को चार नई वंदेभारत ट्रेन की सौगात देंगे। काशी से खजुराहो की पहली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर कैंट से नई दिल्ली और बंगलूरू से एर्नाकुलम जाने वाली वंदेभारत ट्रेन को वर्चुअल ही हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े बरेका के पहले रेल इंजन को भी देखेंगे।

