कल वाराणसी आएंगी राष्ट्रपति, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, आठ एसपी संभालेंगे कमान
वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 दिसंबर को वाराणसी आएंगी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।
राष्ट्रपति के आगमन व प्रस्थान के समय जिन-जिन मार्गों से उनका काफिला गुजरेगा, उन मार्गों पर आवागमन कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा। वहीं सुरक्षा में 15 डिप्टी एसपी, 10 इंस्पेक्टर, 105 सब इंस्पेक्टर, 485 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।
राष्ट्रपति लगभग डेढ़ घंटे वाराणसी में रहेंगी। वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से सीधे काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी। राष्ट्रपति मेधावियों में मेडल व उपाधि वितरित करेंगी। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी।
देखें तस्वीरें -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।