राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची वाराणसी, काशी विद्यापीठ में मेधावियों को देंगी मेडल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) सोमवार को वाराणसी पहुंच गईं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनकी आगावनी की। राष्ट्रपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 

o

 

राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी पहुंची। वहां से उनका काफिला काशी विद्यापीठ के लिए रवाना हो गया। राष्ट्रपति काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। मेधावियों में मेडल व उपाधियां वितरित करेंगी। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री समेत विशिष्टजन मंच पर मौजूद रहेंगे। 

 t

राष्ट्रपति लगभग डेढ़ घंटे वाराणसी में रहेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वाराणसी प्रशासन अलर्ट है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। वहीं एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। पुलिस के साथ ही केंद्रीय बल के जवान निगरानी कर रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story