वाराणसी के सतुआ बाबा आश्रम में शिवमहापुराण कथा की तैयारी जोरों पर, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु, सीएम को भी दिया गया है निमंत्रण

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित होने वाली शिवमहापुराण कथा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। आयोजन स्थल पर टेंट लगाए जा रहे हैं और श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। यह आयोजन 20 से 26 नवंबर तक होने वाला है।

मुख्यमंत्री को निमंत्रण, प्रशासनिक तैयारियां पूरी  

आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है। इसके साथ ही, वाराणसी के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।  

satua baba aashram

श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी अंतिम चरण में  

शिवमहापुराण कथा स्थल पर पंडाल निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं का कार्य अपने अंतिम चरण में है। श्रद्धालुओं के लिए बैठने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में भक्तों के जुटने की संभावना है।  

satua baba aashram

धर्म और आस्था का अनोखा संगम  

सतुआ बाबा आश्रम में शिवमहापुराण कथा का आयोजन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ होने वाला है। इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन के लिए तैयारियां देखने वालों में भक्तों का उत्साह साफ झलक रहा है।  

satua baba aashram

इस भव्य आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं और आयोजकों में उत्साह चरम पर है, और वाराणसी का यह कार्यक्रम एक बार फिर धर्म और आस्था का केंद्र बनेगा।

अपने शहर से लेकर देश-दुनिया, खेल, धर्म, आध्यात्म, राशिफल, पञ्चाङ्ग तथा फ़िल्म और व्यापार जगत की ताजा-तरीन खबरों को पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Live VNS का ऑफिशियल एंड्रॉएड ऐप।  http://play.google.com/store/apps/details?id=in.livevns.app.native
 

Share this story