धनतेरस और दीपावली की तैयारी हुई शुरू, बर्तनों और मूर्तियों की हुई बिक्री तेज

Vns
WhatsApp Channel Join Now
रिपोर्ट : नितिन कुमार
वाराणसी। देश में 10 नवंबर के धनतेरस और 12 नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। धर्म की नगरी काशी में दोनो पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। वाराणसी के बाजार पूरी तरह सज गए है और खरीदार भी बड़ी संख्या में पर्व को तैयारी को लेकर खरीदारी कर रहे है। मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के पर्व पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, तो भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के पूजन का प्रावधान है। ऐसे में वाराणसी में बर्तन की दुकान सज गए है और मूर्तियों की खरीदारी में लोग जुटे हुए है। 
Vns
धनतेरस में पर को लेकर वाराणसी के चौक स्थित ठटेरी बाजार मार्केट में बर्तनों की बिक्री शुरू हो गया है। धनतेरस के पर्व पर बर्तन की बिक्री को लेकर तिवारी बरतन स्टोर के संचालक राहुल तिवारी ने बताया कि इस बार उनकी दुकान में फैंसी आइटम की ज्यादा बिक्री है ग्राहकों की डिमांड भी ज्यादातर फैंसी आइटमों की है। उन्होंने बताया कि पिछले बार से इस बार मार्केट में उतनी तेजी फिलहाल नहीं है, लेकिन धनतेरस के पर्व पर मार्केट में तेजी आएगी।उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद से मार्केट जिस हिसाब से तेजी आनी थी अभी तक पूरी तरीके से उभर नहीं है। मार्केट में खरीदार बहुत ही कम मात्रा में है। वही आने वाले दिनों में उम्मीद है, कि मार्केट में तेजी आएगी।
Vns
वही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थित दुकान शिवोहम के संचालक अंकित सिंह ने बताया की दिवाली के अवसर पर उनकी दुकान में पीतल की बनी गणेश एवं लक्ष्मी जी की आकर्षित मूर्तियां आई है, जिसकी डिमांड ज्यादा है। पीतल से बने भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति की ज्यादातर लोग मांग रहे कर हैं। उनकी दुकान पर 50 से लेकर 2000 रुपए तक की मूर्तियां मिल रही है। जो लोगो को खूब पसंद आ रही है।
देखिए बाजार की तस्वीर...
Vns
Vns
Vns
Vns
Vns
Vns
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story