वाराणसी में खेल का महाकुंभ, 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप की भव्य तैयारी
वाराणसी। डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में आगामी 4 से 11 जनवरी तक पुरुषों और महिलाओं की 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह पहला मौका है जब इतना बड़ा राष्ट्रीय खेल आयोजन पूर्वांचल क्षेत्र में आयोजित हो रहा है। यह आयोजन केंद्र सरकार की ‘खेलो इंडिया’ पहल के तहत खेलों को प्रोत्साहित करने की राष्ट्रीय नीति से भी जुड़ा हुआ है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया

उन्होंने स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधाओं, मैदान की स्थिति, दर्शक दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां समय से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं। निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि 4 जनवरी से सिगरा स्टेडियम में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना तय है। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 1500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमें शामिल होंगी। खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच, तकनीकी अधिकारी और खेल संघों के प्रतिनिधि भी वाराणसी पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। सिगरा स्टेडियम में इस स्तर का यह पहला बड़ा खेल आयोजन होगा, जिससे शहर की खेल प्रतिभाओं को नई प्रेरणा मिलेगी और खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूछे गए सवाल पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। संभावना है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकते हैं, लेकिन इसे लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

