शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी: रंग-बिरंगे फूलों से सजा मां दुर्गा का दरबार, मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए की गई बेरिकेडिंग
वाराणसी। गुरुवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र की तैयारी काशी में जोरों पर है। इस दौरान भक्तगण मां दुर्गा की आराधना के लिए अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं। काशी के समस्त दुर्गा मंदिरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है। नवरात्रि में भक्तों के भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग की गई है। वहीं माता रानी के दरबार को रंग-बिरंगे फूल से सजाया जा रहा है। शहर के कई पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं, वहीँ कुछ पूजा पंडालों में सप्तमी पर प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
काशी के प्रमुख मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की सजावट और उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। विभिन्न स्थानों पर पंडाल सजाए जा रहे हैं और फूल-माला, चुनरियां, आभूषण आदि से मां दुर्गा की प्रतिमा को लुभावना रूप दिया जा रहा है। भक्तगण नवरात्र के दौरान उपवास रखने, फलाहार करने और विशेष पूजा-अर्चना करने की तैयारी कर रहे हैं।
काशी में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां नवरात्र के दौरान विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर और काल भैरव मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों पर विशेष आयोजन किए जाते हैं। इन मंदिरों में नवरात्र के नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस बार नवरात्र के अवसर पर भक्तों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने पर भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विशेष रूप से, मंदिरों के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था की जा रही है, ताकि भक्तगण आराम से पूजा-अर्चना कर सकें।
प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि नवरात्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस संबंध में, विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके। भक्तगण इस अवसर का इंतजार कर रहे हैं, और वे मां दुर्गा से अपने परिवार की सुख-समृद्धि और शांति की कामना कर रहे हैं। कई परिवारों ने पहले से ही नवरात्र के लिए आवश्यक पूजन सामग्री जुटा ली है, जिसमें हल्दी, कुमकुम, फूल, फल और मिठाई शामिल हैं।
नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की उपासना का विशेष महत्व है। भक्तगण इस दौरान विशेष अनुष्ठान करते हैं और अपनी श्रद्धा से मां की कृपा प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। काशी की संस्कृति और परंपराओं में नवरात्र का विशेष स्थान है और यह आयोजन हर वर्ष भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।