काशी विश्वनाथ धाम में मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी, सनातन पद्धति से करेंगे दर्शन पूजन
Updated: May 13, 2024, 16:52 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कुछ ही देर में पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा। पीएम मोदी महामना को नमन कर लंका से गोदौलिया तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह काशी विश्व्नाथ धाम में दर्शन पूजन भी करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम की ओर से समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसे लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि गंगा सप्तमी के अवसर पर एक भव्य आयोजन पहले से ही किया जाना था। इसकी तैयारियां तीन दिन पहले से चल रही थी।
इसी बीच प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एक उत्सव का माहौल बना हुआ है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तैयारियां की गई हैं। गंगा सप्तमी के अवसर पर धाम सज चुका है। समस्त सनातनी पद्धति से पूजा-पाठ का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है।
देखें वीडियो -