पीएम के आगमन की तैयारी पूरी, प्रशासन ने की किसानों से मीटिंग, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। इस दौरान वह काशीवासियों का धन्यवाद अर्पित करेंगे। पीएम मोदी किसान सम्मलेन कार्यक्रम में किसानों से संवाद करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र से पीएम देश के किसानों के लिए सम्मान निधि भी जारी करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पीएम के इस कार्यक्रम का कुछ किसान संगठन विरोध भी कर रहे हैं। इसी बीच उनकी मांगों को लेकर जिला प्रशासन ने किसानों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में किसानों की मांगे सुनी गईं और सरकार का पक्ष रखा गया। जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने बताया कि किसानों के साथ यह पहली बैठक नहीं थी। कुछ किसानों को सरकारी विभिन्न योजनाओं को लेकर भ्रम फैलाया गया है, उसे दूर किया गया। इसके साथ ही उनकी मांगों को सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों के जमीन अधिग्रहण, मुआवजा आदि पर सोमवार को बैठक कर विचार विमर्श किए गये। कहा कि जो योजनाएं वर्तमान में चल रही हैं, यदि उस पर आपत्ति है, तो सरकार के ओर से इस पर पुनर्विचार होगा। इसके बाद इस पर फैसला लिया जायेगा।
मोदी के तीन कार्यक्रम प्रस्तावित
पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के तीन कार्यक्रम काशी में प्रस्तावित हैं। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में देश के किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में 17वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा वह इस मौके पर कुछ किसानों को सम्मानित भी करेंगे। इसके पश्चात काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और गंगा आरती का अवलोकन करने के बाद रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे।
तगड़ी हो पीएम की सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा के संबंध में वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा ने बताया कि सुरक्षा के सारे बंदोबस्त कर लिए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन के सारे कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इन्तेजाम किए गए हैं। इसके अलावा आम जन को दिक्कत ना हो, इसलिए रूट डायवर्जन भी किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।