महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, कल होगा आयोजन, कुलपति ने किया भूमि पूजन
कुलसचिव ने बताया कि केवल स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) विजेताओं को ही समारोह में भाग लेना है, जबकि योग्यता सूची में क्रम-2 से 10 तक के विद्यार्थियों को इसमें सम्मिलित नहीं होना है। स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ताओं के अभिभावकों के लिए समाजकार्य संकाय स्थित प्रो. राजाराम शास्त्री सभागार में बैठने की व्यवस्था की गई है।
दीक्षांत समारोह की पूर्व तैयारी
कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दिन आमंत्रित अतिथि सुबह 9 बजे तक गांधी अध्ययनपीठ सभागार में अपना स्थान ग्रहण कर लें। कुलाधिपति और अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों के वाहन विद्यापीठ के गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंगे, जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारियों के वाहन गेट नंबर 2 से होते हुए अध्यापक आवास की ओर खड़े किए जाएंगे। अध्यापक, कर्मचारी, मेडल/उपाधि प्राप्त विद्यार्थी, समितियों के सदस्य और पत्रकारों के वाहनों के लिए गेट नंबर 1 से प्रवेश दिया जाएगा और वाहन मानविकी संकाय के पार्किंग स्थल पर खड़े किए जाएंगे।
कुलानुशासक ने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड और निमंत्रण पत्र लाना अनिवार्य होगा। बैग, ब्रीफकेस, कैमरा, डिजिटल वॉच, मोबाइल, काला कपड़ा और बच्चों को साथ लाने की अनुमति नहीं है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।