काशी में प्री मानसून की बारिश, दिन में तीखी धूप, रात में 21 डिग्री के आसपास पारा

rain
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद समेत आसपास के इलाकों में इस समय प्री मानसून की बारिश हो रही है। दिन में तीखी धूप और गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। इससे तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जा रहा। वहीं रात में बारिश और हवा के चलते तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को जिले में तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 

rain

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्री मानसून के प्रभाव के चलते बारिश हो रही है। मानसून में सामान्यत: ऐसा ही होता है कि दिन में तेज धूप होती है और शाम तक बादल बरसते हैं। ठीक वैसा ही मौसम इस समय वाराणसी में है। गुरुवार को दिन में कड़ाके की धूप हुई। वहीं रात में 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। 

मौसम विशेषज्ञों ने अगले 15-20 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जिले में आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान बिजली भी कड़केगी। इसके बाद मौसम सामान्य होने आसार हैं।

Share this story