मारपीट में घायल गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, 8 साल का बेटा हुआ अनाथ, परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम
वाराणसी। थाना लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकुलगंज निवासी सलोनी पटेल (पत्नी दशमी पटेल) की इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती रात हुए रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर हुए लड़ाई-झगड़े में सलोनी को गंभीर चोटें आई थीं। बताया जा रहा है कि वह उस समय करीब पांच महीने की गर्भवती थीं। उपचार के दौरान न सिर्फ सलोनी की जान चली गई, बल्कि उसके गर्भ में पल रहा मासूम भी दुनिया देखने से पहले ही खत्म हो गया।

मृतका के परिजनों के अनुसार सोनकर बस्ती के कुछ मनबढ़ युवक ठेला आदि लगाकर रास्ता जाम करके रखे हुए थे। इसे लेकर पहले कहासुनी हुई बाद में मारपीट होने लगी। इसी बीच बीच बचाव करने पहुंची गर्भवती महिला सलोनी पटेल को चोट लग गई, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में महिला को सारनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतका के परिवार में एक 8 साल का बेटा है, जिसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया। सलोनी के पति दशमी पटेल होटल-ढाबों में खाना बनाने का काम करते हैं। परिजनों के अनुसार परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और इलाज के दौरान भी संसाधनों की भारी कमी झेलनी पड़ी।

आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम
घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि घटना के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

मौके पर पुलिस, तनावपूर्ण माहौल
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, इलाके में काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और एक बार फिर कानून-व्यवस्था तथा पीड़ित परिवारों को समय पर न्याय मिलने के सवाल खड़े कर दिए हैं।

