वाराणसी में ईद-उल-अजहा पर अमन-चैन की दुआ, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, ड्रोन से हो रही निगरानी

वाराणसी। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर शहर की सभी मस्जिदों में देश की सुख-शांति, अमन और भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अधिकारी सड़क पर चक्रमण करते रहे। वहीं ड्रोन के जरिये निगरानी की जा रही है।
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित जामा मस्जिद पर विशेष सतर्कता बरती गई। मस्जिदों और उनके आसपास के इलाकों में पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही थी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह, डीसीपी प्रमोद कुमार और एसीपी विदुष सक्सेना ने खुद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मुफ्ती शमीम अहमद अल हुसैनी ने बताया कि ईद-उल-अजहा के दिन अल्लाह की राह में कुर्बानी देने की परंपरा है, जिसे नमाज के बाद निभाया जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बकरीद की मुबारकबाद दी और देश में शांति की कामना की।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह ने कहा कि ईद-उल-अजहा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि गाइडलाइन का पूरा पालन करें। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट साझा न करें, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों। खुले में जानवरों की कुर्बानी और सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है। वहीं अधिकारी भी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है। उन इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्वाइंट के हिसाब से ड्युटियां लगाई गई हैं।
एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में लगातार चक्रमण करते रहें। सभी एसीपी के साथ ड्रोन टीम को लगाया गया है, ताकि संवेदनशील इलाकों का सर्वे किया जा सके। काशी क्षेत्र में 370 मस्जिदें हैं। सभी जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसीपी के साथ मौजूद ड्रोन टीम सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था की निगरानी कर रही है।