तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई अलविदा की नमाज, अकीदतमंदों ने मांगी अमन और चैन की दुआ

alvida namaj in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में ज्ञानवापी समेत कई मस्जिदों में अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। पुलिस के ओर से नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। ईद के पहले पड़ने वाले शुक्रवार को अलविदा की नमाज के लिए बड़ी संख्या में रोजेदार और नमाजी ज्ञानवापी समेत अन्य मस्जिदों में नमाज पढने पहुंचे। 

alvida namaj in varanasi

रोजेदारों ने अकीदत के साथ अलविदा की नमाज पढ़ी। मस्जिदों में नमाजियों के लिए वजू समेत अन्य इन्तेजाम किये गये। मुस्लिम धर्मगुरुओं के मुताबिक, रमजानुल मुबारक का आखिरी अशरा चल रहा है। शब-ए-कद्र की दो रातें भी बीत चुकीं हैं। आज पांच अप्रैल को रमजान में पड़ने वाला आखिरी शुक्रवार है, जिसे अलविदा जुमा के नाम से जाना जाता है। ऐसे में आज अकीदत व एहतराम के साथ चिलचिलाती धूप में भी अलविदा की नमाज अदा की गई।

alvida namaj in varanasi

मस्जिदों में अलविदा की नमाज के दौरान देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गयी। मस्जिदों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटियों की ओर से दरी, चटाई, शामियाना, पानी आदि के इंतजाम किए गए हैं। 

alvida namaj in varanasi

इन मस्जिदों के बाहर अलर्ट रही पुलिस

अलविदा की नमाज को लेकर ज्ञानवापी, नदेसर जामा मस्जिद, लंगड़े हाफिज मस्जिद नई सड़क, शिया जामा मस्जिद दारानगर, लाट सरैया मस्जिद के अलावा पुलिस लाइन, अर्दली बाजार, दोषीपुरा, मुकीमगंज, बड़ी बाजार, पीलीकोठी, दालमंडी, हड़हा सराय, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, बजरडीहा आदि इलाकों की मस्जिदों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। जहां भारी संख्या में नमाजी जुटे।

alvida namaj in varanasi

अलविदा की नमाज के दौरान शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र और उससे लगायत क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था टाइट रही। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को ज्ञानवापी सहित शहर की सभी मस्जिदों में अदा की गई। इस दौरान कमिश्नरेट के पुलिस अफसर भी सड़क पर ही नजर आए।

alvida namaj in varanasi

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी एसीपी और थानाध्यक्षों को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की निरंतर निगरानी कराई जा रही है। ज्ञानवापी में नमाजियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुबह से चौकसी बढ़ा दी है, ऐसे में सभी मस्जिदों में सकुशल जुमे की नमाज संपन्न कराई जाएगी।

alvida namaj in varanasi

alvida namaj in varanasi

alvida namaj in varanasi

alvida namaj in varanasi

alvida namaj in varanasi

alvida namaj in varanasi

alvida namaj in varanasi
 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story