मनरेगा भुगतान न होने से प्रधान संघ ने जताई नाराजगी, मुख्यालय गेट का तालाबंदी कर किया प्रदर्शन, सौंपा पत्रक

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंबित समय से मनरेगा का भुगतान न होने पर आराजी लाइन प्रधान संघ ने ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रधानों ने मुख्यालय गेट का तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। उन्होंने इसे लेकर बीडीओ एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को अपना मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन की सूचना पर राजातालाब चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। 

Varanasi

धरना प्रदर्शन के दौरान मनरेगा के भुगतान न होने से नाराज सभी ग्राम प्रधानों ने जमकर नारेबाजी किया। प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल ने कहा कि विगत दो वर्षों से सामग्री का भुगतान पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है। यदि 3 अगस्त तक मनरेगा का भुगतान नहीं किया गया, तो समस्त ग्राम पंचायतों में सारे काम बंद कर दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Varanasi

धरना प्रदर्शन के अंत में प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल ने ग्राम प्रधानों के साथ खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल को संयुक्त रूप से मांगपत्र सौपा। धरना में मुख्य रूप से शिक्षक संघ के पूर्व प्रत्याशी अरविंद सिंह, अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान मुकेश पटेल, महामंत्री संजय यादव, श्री प्रकाश यादव, मनोज कुमार वर्मा, संतोष यादव, अजय दुबे, कमला यादव, श्रीनाथ पटेल, श्यामलाल चौहान,गुड्डू सिंह, रामबाबू पटेल ,बृजेश यादव, अशोक सिंह, संजीव कुमार कश्यप, कल्पनाथ राजभर, अनिल गुप्ता, रोजगार संघ ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश सहित सैकड़ो ग्राम प्रधान शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story