वाराणसी में बिजली कटौती से त्रस्त जनता ने घेरा एक्सईएन कार्यालय, क्षेत्रीय पार्षद ने अधिकारों समक्ष रखी समस्या, मिला आश्वासन

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। शहर में बिजली कटौती नासूर बन गई है। कब जाएगी, कब आयेगी किसी को कुछ पता नहीं। विभाग के कर्मचारी इसे लेकर आँखे मूंदे हुए हैं। पिछले दिनों ए० के० शर्मा ने सर्किट हाउस में बैठक के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई थी। बावजूद उसके बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं आई है।

varanasi news

इसी क्रम में भेलूपुर क्षेत्र के सरायनंदन क्षेत्र रोज हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद मदन मोहन तिवारी के साथ नरिया स्थित पॉवर हाउस का शनिवार को घेराव कर दिया। बिजली व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सराय नंदन के पार्षद मदन मोहन ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच रोज रात में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे जनता परेशान हो गई है। उन्होने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पॉवर हाउस का घेराव कर दिया। 

varanasi news

बिजली समस्या को लेकर पार्षद में एसडीओ व एक्सईएन से मिलकर जनता की समस्या बतलाई। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि क्षेत्र में जर्जर तारों की वजह से लोकल फ़ॉल्ट आ रहे। बिजली अधिकारियों ने आश्वासन दिया की क्षेत्र में निरीक्षण कर जल्द से तारों को दुरुस्त कराया जाएगा। 15 दिन के अंदर दिक़्क़तों को ख़त्म करने का आश्वासन मिला है। वहीं इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रकाश पांडेय ने बताया कि, लोगों की समस्याओं को सुना गया है। क्षेत्र के तार काफी जर्जर हैं। क्षेत्र में आईपीडीएस योजना के तहत कार्य प्रस्तावित है। कार्य शनिवार से शुरू भी हो गया है। एक महीने के अंदर ज्यादा से ज्यादा कार्य करा लिया जाएगा। जिससे कि छोटे-छोटे फॉल्ट की वजह से सप्लाई डिस्टर्ब न हो। और लोगों को बराबर बिजली मिलती रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story