बिजली कटौती : काशी से पर्यटकों का होने लगा पलायन, विद्युत आपूर्ति न होने से होटल संचालक परेशान

काशी की अलौकिक छटा को देखने पहुंचे पर्यटकों की माने तो वह शहर में बिजली कटौती की वजह से सही से घूम नही पा रहे है। महिला पर्यटकों का कहना है कि वाराणसी में घूमने के साथ वह खरीदारी करने के लिए पहुंची, लेकिन लाइट न होने के कारण बाजार में सन्नाटा छाया है। जिसके वजह से खरीदारी भी नही हो पा रही है।
होटल व्यवसाई प्रभाकर पाठक और प्रिंस कुमार से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पर्यटक बिजली कटौती की वजह से होटल से बुकिंग कैंसिल करवा रहे है। चूंकि होटल सभी व्यवस्था दे रही है, लेकिन उसके बावजूद शहर की समस्या को देखते हुए पर्यटक शहर से जा रहे है और जो आने वाले है वह समस्या की वजह से आने से कतरा रहे है। होटल व्यवसाय से जुड़े लोगो का यह भी कहना है कि पिछले तीन दिनों से विद्युत न होने से उन्हें घाटा भी हो रहा है। 24 घंटे जनरेटर की व्यवस्था देने में उनका हजारों रुपए प्रतिदिन जा रहा है, जिसके वजह से होटल के व्यवसाय में काफी नुकसान हो रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।