बिजली कटौती : बिजली विभाग के खिलाफ चक्का जाम, पेयजल का गहराया संकट

d
 वाराणसी। बिजली कटौती से जनता किस सब्र की बाधा टूटती नजर आ रही है। कटौती के खिलाफ वाराणसी में जगह-जगह पर चक्काजाम और प्रदर्शन किया जा रहा है। वाराणसी के घनी आबादी वाले अस्सी क्षेत्र में स्थित भदैनी उपकेंद्र के बहार बिजली आपूर्ति ना होने से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया। सड़क पर बांस बल्ली लगाकर धरने पर बैठे लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों के चक्का जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है। 

a
उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारी द्वारा 72 घंटे का हड़ताल किया गया है। बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के 2 दिन बीतने के बाद शहर से लेकर गांव तक बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। यही वजह है कि लोगो के सब्र की बाधा अब टूटने लगी है। भदैनी क्षेत्र में चक्का जाम कर प्रदर्शन करने वाले लोगो का आरोप है कि बिजली न आने से भोजन बनाने और नहाने के  साथ पीने का पानी तक उपलब्ध नही हो पा रहा है। जनता विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल के बाद से परेशान हो गई है। विभाग और कर्मचारियों के विवाद में आम जनता परेशान है।लोगो ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि घर पर बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी लोग परेशान हो रहे हैं। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो लोगो का जीवन बद से बदतर होने वाला है।

l

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story