कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर गड्ढा, बह रहा सीवर का गंदा पानी, आवागमन में परेशानी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर गड्ढा बन गया है। सीवर के मेन होल का ढक्कन खुला होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे आसपास न सिर्फ गंदगी और बदबू का आलम है, बल्कि गड्ढे में गाड़ियां भी फंस जाती है। वहीं बाइक सवार गिरकर चोटिल भी होते हैं। लोगों की मानें तो पिछले दो माह से समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन मौन साधे हुए है। 

नले

स्थानीय निवासियों ने बताया कि महाकुंभ के समय से ही समस्या है। सीवर का ढक्कन खुला होने से गंदा पानी ओवरफ्लो कर सड़क पर बहता है। इससे गहरा गड्ढा बन गया है। ऑटो और बाइक आदि वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं। गड्ढे में पानी भरा होने की वजह से वाहन सवारों को अंदाजा नहीं लग पाता है और हादसों का शिकार हो जाते हैं। 

नले

लोगों ने बताया कि इसको लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन दो माह का समय होने के बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। दिनोंदिन समस्या बढ़ती जा रही है। लोगों ने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों की तादाद में सैलानी व श्रद्धालु बनारस घूमने आते हैं। स्टेशन के सामने सड़क पर गड्ढा होने की वजह से शहर की छवि खराब हो रही है। लोगों ने तत्काल इसकी मरम्मत कराने की मांग की है।

नले

नले

Share this story