BHU में फिर शुरू होगा पोस्टमार्टम, होगी सहूलियत, आईएमएस निदेशक की पहल का असर
वाराणसी। बीएचयू में फिर से शवों का पोस्टमार्टम शुरू होगा। आईएमएस निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार की पहल पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम हाउस में डीप फ्रीजर समेत अन्य इतंजाम किए जा रहे हैं। बीएचयू में दो साल बाद फिर पोस्टमार्टम शुरू होने से सहूलियत होगी। 2021 से शिवपुर में पोस्टमार्टम हो रहा था।
बीएचयू के केएन उड़प्पा सभागार के समीप पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है। वहां शवों का पोस्टमार्टम होता था। अक्टूबर 2021 से इसे शिवपुर शिफ्ट कर दिया गया। अप्रैल और मई में बीएचयू में पोस्टमार्टम शुरू कराया गया था, जून में उसे शिवपुर स्थानांतरित कर दिया गया। पोस्टमार्टम में लापरवाही की शिकायत डीसीपी काशी जोन ने सीएमओ डा. संदीप चौधरी से की थी।
सीएमओ ने आईएमएस निदेशक से मुलाकात कर इसके बाबत चर्चा की। इस दौरान लंका थाने से संबंधित शवों का पोस्टमार्टम बीएचयू में कराये जाने का निर्णय हुआ। निदेशक का कहना रहा कि मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए पोस्टमार्टम की जानकारी जरूरी है। सीएमओ के साथ ही मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स स्तर की बात भी हो चुकी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।