दिव्यांगजन व बुजुर्गों का वोट लेने घर-घर जाएंगी पोलिंग पार्टियां, सीडीओ ने बताई प्रशासनिक तैयारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दौरान दिव्यांगजन (handicap) और बुजुर्गों (senior citizen) का वोट लेने के लिए पोलिंग पार्टियां (poling party) घर-घर जाएंगी। इसके लिए अलग पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। दो-तीन दिन पहले ही मतदान (voting) की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी। 

मतदाता जागरूकता के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल (CDO Himanshu Nagpal) ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। आयोग की मंशा के अनुरूप 85 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग व दिव्यांगजन का वोट लेने के लिए पोलिंग पार्टियां घर-घर जाएंगी। उनसे पोस्टल बैलेट के जरिये घर पर ही मतदान कराया जाएगा। 

वोटिंग से दो-तीन दिन पहले ही मतदान (voting) करा लिया जाएगा। इसके लिए अलग से पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। एक-एक व्यक्ति के घर पर मतदान कार्मिक जाएंगे और उनका मतदान कराएंगे। उन्होंने कहा कि आयोग (Election commission) के निर्देश का पूर्णतया पालन कराया जाएगा। जिले में ऐसे 25 हजार मतदाता हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story