वोट चोरी मामले पर गरमाई राजनीति, विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर किया स्वागत, ढोल-नगाड़े पर मनाया जश्न 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के बीच वाराणसी में गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को “अपना सांसद” मानते हुए भव्य स्वागत किया। मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया। मिठाइयां खिलाकर और ढोल-नगाड़े पर जीत का जश्न मनाया।

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यहां की जनता ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन बीजेपी ने चुनाव परिणाम में धांधली और वोट चोरी कर जीत हासिल की। उन्होंने कहा, “जनता का जनादेश हमारे पक्ष में था, लेकिन सत्ता के दुरुपयोग से इसे छीना गया। वाराणसी की जनता ने हमें दिल से चुना है और मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा।”

 

अजय राय ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी होने के नाते उन्हें सपा और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला। वहीं, समाजवादी पार्टी से जुड़े अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि अजय राय ने पूरे चुनाव में वाराणसी के लोगों की आवाज को मजबूती से उठाया और ईमानदारी से लड़ाई लड़ी।

Share this story