बनारस में कल सियासी हलचल, एक ओर प्रियंका-डिंपल का रोड शो, तो दूसरी ओर मां गंगा की गोद में सीएम योगी करेंगे जनसभा

varanasi loksabha
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। छठवें चरण के चुनाव के साथ ही सातवें व अंतिम चरण के लिए सरगर्मी बढ़ गई है। एक ओर जहां शनिवार को बाबा विश्वनाथ व मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर डिम्पल और प्रियंका रोड शो करेंगी। वहीं शनिवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ भी अस्सी घाट पर जनसभा करेंगे। 

वाराणसी का माहौल शनिवार को पूरी तरह सियासत के रंग में रंग जायेगा। एक ओर कांग्रेस-सपा का रोड शो तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा। दोनों पक्ष के नेता अपने वोटर्स को रिझाने के लिए तमाम पैतरे आजमाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका व डिंपल यादव पहले श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगी। इसके बाद मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर रोड शो करेंगी। इस रोड शो में सपा-कांग्रेस व इंडी गठबंधन के घटक दलों के नेता शामिल होंगे। इंडी गठबंधन के नेता अजय राय के पक्ष में वोटिंग की अपील करेंगे। 

सीएम की इस जनसभा में भाजपा ने लगभग 30 हजार समर्थकों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीँ सीएम के साथ कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद होंगे। सीएम इस दौरान एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम करने वाले हैं। आजादी के बाद से अभी तक किसी भी मुख्यमंत्री ने काशी के गंगा घाट पर जनसभा नहीं किया है। योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो मां गंगा की गोद में जनसभा करेंगे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story