IPS नीतू कादयान के समर्थन में पुलिसकर्मियों का सोशल मीडिया पर जोरदार अभियान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में अधिवक्ता–पुलिस विवाद के बीच पुलिसकर्मियों ने एडीसीपी वरुणा IPS नीतू कादयान (IPS Neetu Kadiyan) के समर्थन में सोशल मीडिया पर जोरदार अभियान छेड़ दिया है। बीते दो दिनों से फेसबुक, इंस्टाग्राम और ‘एक्स’ (ट्विटर) सहित लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूपी पुलिस के जवान और कर्मचारी नीतू कादयान के पक्ष में खुलकर सामने आ रहे हैं।

पुलिसकर्मियों ने #ipsNeetu, #Varanasipolice और #gloryofuppolice जैसे हैशटैग का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हुए उन्हें “गौरवशाली और अनुकरणीय अधिकारी” बताया है। कई पुलिसकर्मियों ने अपने वाट्सऐप स्टेटस पर उनकी तस्वीरें लगाकर सम्मान और समर्थन भी जताया।

फेसबुक पर वायरल हुई एक पोस्ट में नीतू कादयान की तस्वीर के साथ फिल्म ‘सिंघम’ की बैकग्राउंड धुन जोड़ी गई है, जिसने पुलिसकर्मियों के उत्साह और जोश को और अधिक बढ़ा दिया। इन पोस्ट्स में लिखा गया है कि नीतू कादयान जैसे अधिकारी पूरे पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा हैं और हर जवान उनके जैसा काम करने की इच्छा रखता है। उन्हें “वास्तविक अभिभावक” बताते हुए कहा गया है कि वे “यूपी पुलिस का अभिमान और गौरव” हैं।

इस अभियान को लेकर पुलिस महकमे के भीतर गहरा उत्साह देखने को मिल रहा है। पुलिसकर्मी इसे अपने मनोबल को बढ़ाने और एकजुटता का प्रतीक मान रहे हैं। माना जा रहा है कि यह हैशटैग अभियान अधिवक्ता–पुलिस विवाद के बीच पुलिस बल की सामूहिक एकता और मजबूती को प्रदर्शित करने का एक बड़ा संदेश है।

देखें वो वीडियो, जिसके बाद यूपी पुलिस के कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर शुरू किया आईपीएस नीतू कायदान के लिए कैंपेन

Share this story