बड़ागांव में दिनदहाड़े सर्राफ की दुकान में लूटकांड पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीनों बदमाशों पर लगा गैंगस्टर
वाराणसी। बड़ागांव स्थित अमित ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर दिनदहाड़े घुसकर फायरिंग करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। 9 फरवरी को बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
विकास यादव, आशीष यादव उर्फ गोलू और शिवम यादव उर्फ कुंदन ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर फायरिंग करते हुए लाखों रुपये की ज्वेलरी लूटी थी। बाद में पुलिस मुठभेड़ और आत्मसमर्पण के माध्यम से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब थाना बड़ागांव द्वारा तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 0284/25, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की गई है।
पुलिस का मानना है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई अभियुक्तों के आपराधिक नेटवर्क, संपत्तियों और आय के स्रोतों की गहराई से जांच करने में सहायक होगी, जिससे संगठित अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। वर्तमान में तीनों अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में हैं और उनकी रिमांड मांगी गई है।
इस प्रकरण में एक नया मोड़ तब आया जब अभियुक्त आशीष यादव उर्फ गोलू ने खुद को नाबालिग बताते हुए कक्षा 8वीं की मार्कशीट पेश की और किशोर न्याय बोर्ड में मामला स्थानांतरित कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस द्वारा ऑसिफिकेशन टेस्ट के माध्यम से उसकी वास्तविक आयु 18 वर्ष से अधिक प्रमाणित कर दी गई। इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड ने मामला पुनः जिला न्यायालय को सौंप दिया।

