विश्व सुंदरी पुल से युवक के गंगा में कूदने की सूचना से हलकान रही पुलिस, मिली लावारिस बाइक

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर बुधवार की दोपहर एक युवक के गंगा में कूदने की सूचना से पुलिस दिनभर हलकान रही। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में दिन भर गंगा की खाक छानती रही लेकिन युवक का कहीं पता नही चला।
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे पुल पर एक बाइक लावारिस हालात में खड़ी मिली। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक बाइक खड़ी कर गंगा में कूद गया है। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गंगा में उसकी तलाश शुरू कराई लेकिन दिन ढलने तक उसका कोई पता नही चला।
भीटी चौकी इंचार्ज स्वतंत्र यादव ने बताया कि पुल पर मिली बाइक से मिले बाइक के रजिस्ट्रेशन पेपर पर अविनाश वर्मा पुत्र अजीत वर्मा जफराबाद वाराणसी पता दर्ज है। इससे ज्यादा कुछ जानकारी नही मिल पाई है। वैसे किसी ने युवक को गंगा में कूदते नही देखा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक पुल पर बाइक खड़ी कर के कहीं चला गया होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।