चौक क्षेत्र के राजा दरवाजा इलाके से पुलिस ने 4.5 कुंतल अवैध पटाखा किया बरामद, दो गिरफ्तार, विस्फोटक को लेकर अलर्ट पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस
वाराणसी। जनपद में पुलिस अवैध पटाखों को लेकर काफी एक्टिव हो चुकी है। एक ओर जहां पुलिस ने शुकवार को बड़ागांव में छापेमारी कर 2 करोड़ रुपए जब्त किये गये। वहीं शनिवार को चौक थाना क्षेत्र के राजा दरवाजा से अभियान चलाकर एक मकान से पुलिस ने 449 किलो अवैध पटाखा बरामद किया।
एसीपी दशाश्वमेध ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ सी। के 45/11 नया चौक स्थित मकान में छापा मारा, जहां से फैसल खान और फुरकान खान को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी फैसल खान (उम्र 40) और फुरकान खान (उम्र 35) के पास से तीन बोरी और दस कार्टून में अवैध रूप से संग्रहित 449 किलो पटाखे बरामद हुए। जानकारी के अनुसार, आगामी त्योहारों के दौरान अवैध रूप से पटाखे बेचने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी योजना विफल हो गई। फैसल खान और फुरकान खान के खिलाफ पहले भी विस्फोटक अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।
इस छापेमारी में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम में एसआई कुमार गौरव सिंह, आदित्य कुमार राय, विकल शाण्डिल्य और कई अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।