पुलिस भर्ती: 75 जिलों के 2377 केंद्रों पर 48 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड...

UP Police requirement 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी/लखनऊ। यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवार जी जान से जुटे हुए हैं। इस परीक्षा में 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों में 2377 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि आगामी 17 व 18 फरवरी को चार पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी व कप्तानों को निर्देशित किया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के मानकों, नोडल अफसर बनाने के संबंध में अपनी तैयारी पूरी कर लें। 

डीजी रेणुका मिश्रा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को दो-दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही प्रत्येक पाली में बराबर अनुपात में पुरुष और महिला अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक जिले के अलावा भर्ती बोर्ड मुख्यालय में भी सुरक्षा के लिए दो कण्ट्रोल रूम बनाए गए हैं। जहां से एग्जाम सेंटर की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी। 

सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी की लाइव फीड सीधे कंट्रोल रूम को मिलेगी, जिससे अभ्यथिर्यों की पहचान के साथ परीक्षा देते वक्त उनके व्यवहार को भी जांचा जा सकेगा। केंद्रों पर पूरी जांच पड़ताल (फ्रिस्किंग) के बाद ही अभ्यर्थी प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 फरवरी को जारी किया जा सकता है, जिसे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story