मोहर्रम को लेकर पुलिस हाईअलर्ट पर, 6 हजार पुलिस अफसरों व जवानों संग तैनात होगी पीएसी व अतिरिक्त सुरक्षाबल, संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली हैं। 6 हजार लोकल पुलिस अफसरों और जवानों के साथ ही पीएसी और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। अवांछनीय तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी की जा रही है। 

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए हर स्तर पर रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि थाना और चौकी स्तर से लेकर सीनियर अफसरों तक पीस कमेटियों की बैठकें आयोजित की गई हैं। केंद्रीय पीस कमेटी की बैठक भी पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी के नेतृत्व में हो चुकी है। इसके अलावा जिन-जिन क्षेत्रों में ताजिए निकलने हैं, वहां के आयोजकों के साथ विशेष बैठक कर समन्वय स्थापित किया गया है। हर ताजिए कमेटी के साथ संपर्क में रहते हुए एक निगरानी टीम भी गठित की गई है।

पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ वालंटियर्स की ड्यूटी भी लगाई गई है, जो स्थानीय सामाजिक ताने-बाने को समझते हैं और आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान कर सकते हैं। चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और संभावित उपद्रवियों या अवांछनीय तत्वों को पहले ही पाबंद किया जा चुका है। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी सतर्क नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर विशेष निगरानी टीमों को नियुक्त किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत "बॉक्स फॉर्मेशन" में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। रूट ड्यूटी और रूफटॉप ड्यूटी के माध्यम से हर कोण से निगरानी की जाएगी। शहरभर में पुलिस अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए 6 हजार से अधिक लोकल पुलिसकर्मियों के साथ PAC और अन्य अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी। ये सुरक्षाकर्मी विशेष रूप से चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे। अपर पुलिस आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि वाराणसी पुलिस मोहर्रम को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न कराएगी।

Share this story