गोदौलिया इलाके में सड़क पर उतरे पुलिस अधिकारी, महाकुंभ और मकर संक्रांति स्नान की तैयारी देखी, दिए निर्देश
वाराणसी। महाकुंभ और मकर संक्रांति के स्नान के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन की पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। शहर की हृदयस्थली गोदौलिया में शनिवार को एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी, और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं जल पुलिस और एनडीआरएफ के साथ मिलकर रणनीति बनाई।
एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि दशाश्वमेध क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की गई। 13-14 जनवरी को प्रमुख घाटों पर होने वाले स्नान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने घाटों और गंगा क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही, घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा ड्यूटी की भी जांच की गई।
घाटों और आसपास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग और पुलिस तैनाती की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। एडीसीपी ने स्पष्ट किया कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले की तरह सक्रिय रूप से जारी रहेगा।
महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने और आवश्यक निर्देशों का पालन करने को कहा गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।