वाराणसी में पुलिस की तस्करों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, गोवंश कराया मुक्त   

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस इस समय एक्शन में नजर आ रही है। लगातार दूसरे दिन रविवार को भी लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के पास तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। तस्करों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो तस्करों को गोली लगी और घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को पुलिस की रामनगर में तस्करों से मुठभेड़ हुई थी। उसमें एक तस्कर को गोली लगी थी। 

 नले

एडीसीपी काशी सरवणन टी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। लंका थाना के साथ अन्य थानों को भी अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने डाफी के पास तस्करों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। 

 नले

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें दो तस्करों को गोली लगी है। घायल तस्करों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। उनका उपचार कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है। एडीसीपी ने बताया कि तस्करों के वाहन से 24 गोवंश मुक्त कराए गए। घायल तस्करों की पहचान बरेली निवासी नजीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद याकूब और रामपुर निवासी मुहम्मद हसन के रूप में हुुई है। इस मुठभेड़ में चार तस्कर पकड़े गए हैं।
देखें तस्वीरें और वीडियो

नले

नले

नले

Video - वाराणसी में एक्शन में पुलिस, लगातार दूसरे दिन तस्करों से मुठभेड़  https://youtu.be/3bp7vzEwqzs   वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ

 

Share this story