जिले में 121 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए 50 स्थलों पर की व्यवस्था
वाराणसी। जिले में 121 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रहेगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी। वहीं जिले में 50 स्थानों पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस निगरानी करेगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कापी, पेन ड्राइव, इरेजर, लाग टेबुल, इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, मोबाइल फोन, कैमरा, किसी भी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयर फोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बचुआ, काला चश्मा, हैंड बैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान, सिगरेट, गुटखा आदि परीक्षा कक्ष में ले जाना प्रतिबंधित है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग भी कर ली गई है सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियां फिक्स कर दी गई हैं, जो परीक्षा केंद्र की टीम है। उनके साथ भी मीटिंग की जा चुकी है और जो कार्य होने थे वह पूर्ण किए जा चुके हैं। सभी परीक्षा केदो पर 112 पुलिस की गाड़ियों को तैनात किया गया है।
विभिन्न स्थानों से चल रही रोडवेज बसें
जिन परीक्षा केंद्रों पर सार्वजनिक यातायात की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन केंद्र पर मार्गों पर परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों से रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं।
50 स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था
गैर जनपदों व दूसरे स्थानों से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए जिले में 50 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। धर्मशालाओं, विद्यालयों व गेस्ट हाउस में अभ्यर्थियों को ठहराया गया है। शहर के आदमपुर, सिगरा, चेतगंज, गोलगड्डा, मिर्जामुराद, राजातालाब समेत अन्य स्थानों पर अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था कराई गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।