वाराणसी में सकुशल संपन्न हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, लगाए जैमर

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पहले दिन सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट रही। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। वहीं जैमर लगाए गए थे, ताकि अभ्यर्थी किसी भी सूरत में मोबाइल अथवा इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल न कर सकें। परीक्षा का आयोजन रविवार को भी दो पालियों में किया जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओऱ से अभ्यर्थियों के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। 

नले

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षा हुई। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। प्रवेश पत्र की जांच के जरिये उकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी की गई। 

नले

प्रथम पाली की पुलिस भर्ती की परीक्षा मिर्ज़ामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित काशी दर्शन डीयू महिला महाविद्यालय व शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज, खजूरी स्थित आरएसवर्ल्ड स्कूल व अर्जुन प्रसाद इंटर कॉलेज, मिर्जामुराद स्थित किसान इंटरमीडिएट कॉलेज, चित्रसेनपुर स्थित अमरावती देवी इंटर कॉलेज, डंगहरिया स्थित भवानी प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज, गौर गांव स्थित स्व वंशनारायण महिला महाविद्यालय में आयोजित हुई। 

नले

इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। वहीं मजिस्ट्रेट भी लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अभ्यर्थियों को सुविधाजनक ढंग से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई है। वहीं ठहरने का इंतजाम किया गया है। ताकि गैर जनपद व दूरस्थ स्थान से आने वाले अभ्यर्थियों को ठिकाने के लिए भटकना न पड़े। 

नले

यहां ठहरने की व्यवस्था 
मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा स्थित जनता इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन, खजुरी स्थित दिव्यांश फैमिली ढाबा और प्राथमिक विद्यालय, चित्रसेनपुर स्थित स्वयंवर लान एवं प्राथमिक विद्यालय, प्रतापपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, मेहदीगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल, साधुकुटिया स्थित सुबह-ए-बनारस लान मे अभ्यर्थियों को रुकने की व्यवस्था की गई है।

नले

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story