पुलिस कमिश्नरेट में जयंती पर राष्ट्रपिता और शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि, पुलिस आयुक्त बोले, हमारे मन और विचारों की शुद्धता की प्रतीक है स्वच्छता
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके विचारों को याद किया गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मेरे मन और विचारों की भी शुद्धता का प्रतीक है।
पुलिसकर्मियों ने हर साल 100 घंटे सफाई श्रमदान का संकल्प लिया। यानी हर सप्ताह दो घंटे सफाई करेंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इससे हमारे मन और विचारों की शुद्धता का भी पता चलता है। हमें घर के साथ ही आसपास को भी स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त लाइन/यातायात हृदयेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन/कोतवाली ईशान सोनी व अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।