राजघाट पुल पर जाम में फंसे पुलिस कमिश्नर, अधिकारियों को लगाई फटकार, मांगा जवाब
इस पर पुलिस आयुक्त ने रामनगर और आदमपुर थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए जाम की समस्या के समाधान और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए तुरंत निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जाम की स्थिति पर स्पष्टीकरण मांगते हुए भविष्य में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि त्योहारों के कारण मालवीय पुल पर बिहार व चंदौली से काशी आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। इस कारण मालवीय पुल पर पुलिस की लापरवाही के कारण आये दिन जाम लग जा रहा है। ढाई घंटे की दूरी पार करने में लोगों के कम तापमान में भी पसीने छूट रहे हैं। लोग बस प्रशासन एक इंतेज़ाम को कोस रहे हैं।
वहीं सोमवार को लगे जाम में कुछ राहगीरों का यह भी कहना था कि पुल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अक्सर जाम छुड़ाने से पल्ला झाड़ते हैं। चूंकि मालवीय पुल दो थाना क्षेत्रों रामनगर व आदमपुर के बीच में पड़ जाने के कारण पुलिसकर्मी जाम की समस्या की जिम्मेदारी एक दूसरे पर टालते रहते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि पुलिसकर्मी केवल लोगों का चालान करने में व्यस्त रहते हैं, जाम लगने पर वह नजर नहीं आते।

