रामनगर पहुंचे पुलिस आयुक्त, भरत मिलाप स्थल का किया निरीक्षण, नाटी इमली में बेकाबू हो गई थी भीड़ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सोमवार को रामनगर चौराहे का जायजा लिया। वहां रात्रि 11 बजे भरत मिलाप का भव्य आयोजन होगा। यह वाराणसी के सबसे प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नाटी इमली के भरत मिलाप के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। इससे पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी थी। 

निरीक्षण के दौरान, मोहित अग्रवाल ने विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और विभिन्न स्थानों पर पुलिस की सतर्क निगरानी का आदेश दिया गया।

पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि शहर के अन्य हिस्सों में जाम जैसी समस्याएं न हों। उन्होंने कहा कि भरत मिलाप में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को सतर्क रहना होगा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story