ड्यूटी पर ड्रिंक किया तो खैर नहीं, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की शराबी पुलिसकर्मियों की चेतावनी, बर्खास्त करने के दिए निर्देश
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान शराब न पीने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ड्यूटी के दौरान अथवा वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी शराब के नशे में दिखे, तो उन पर तत्काल कार्यवाही होगी।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने शराब पीने वाले व जनता से दुर्व्यव्हार करने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर उन्हें विभाग से बर्खास्त करने के आदेश चारों जोन के डीसीपी को निर्देश दिए हैं। कहा कि इस दौरान उन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चुनाव या किसी अन्य महत्वपूर्ण कार्य में न लगाई जाय।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।