पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने नव निर्मित सुंदरपुर पुलिस चौकी का किया उद्घाटन, सुधरेगी यातायात व्यवस्था, बढ़ेगी आमजन की सुरक्षा

varanasi police
WhatsApp Channel Join Now
-    यातायात में बाधक बन रही थी पुरानी पुलिस चौकी

-    पुरानी पुलिस चौकी तोड़ सड़क से हटायेंगे अतिक्रमण: पुलिस कमिश्नर

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने नव निर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू और एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र भी उपस्थित रहे।

varanasi police

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि नई पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों के ठहरने और उनके कामकाज के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि इस चौकी का उद्देश्य स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को मजबूत करना और क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करना है। पहले की चौकी सड़क किनारे स्थित थी, जिससे अक्सर यातायात में बाधा उत्पन्न होती थी। इस नई चौकी के निर्माण से स्थानीय लोगों को बेहतर सुरक्षा और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यातायात में बाधक बन रही पुरानी पुलिस चौकी को तोड़कर सड़क से अतिक्रमण हटाया जायेगा।

varanasi police

नई पुलिस चौकी के उद्घाटन से क्षेत्रीय नागरिकों में भी हर्ष का माहौल है। नागरिकों का कहना है कि पहले सड़क पर चौकी की स्थिति के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस नई चौकी से यह समस्या हल हो जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा और यातायात दोनों में सुधार का लाभ मिलेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story