पीएम के आगमन के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, पुलिस आयुक्त ने सिगरा स्टेडियम का किया निरीक्षण
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 20 अक्टूबर को प्रस्तावित वाराणसी आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण किया। वहीं क्षेत्र में भ्रमण कर दुर्गापूजा और दशहरा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था भी देखी। इस दौरान उन्होंने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ रखने के लिए मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। अफसरों को हिदायत दी कि पीएम की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसलिए पुख्ता प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने दुर्गा-पूजा और दशहरा के मद्देनजर क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया।
इस दौरान पुलिस के सुरक्षा इंतजाम देखे। उन्होंने कहा कि पंडालों में अत्य़धिक भीड़ न होने पाए। आगमन और निकासी के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। अवांछनीय और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर ऱखें। भीड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियो टीम लगातार निगरानी करे और शोहदों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।