पुलिस आयुक्त ने पेंशनर्स संग की मीटिंग, वरिष्ठ पेंशनर्स को किया सम्मानित, समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यातायात लाइन स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स संग एक विशेष गोष्ठी की। इस अवसर पर उन्होंने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनर्स को पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने पेंशनर्स की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के बाबत निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने पेंशन विसंगतियों, तकनीकी अड़चनों, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और अन्य भुगतान संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने पेंशनर्स की व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को भी संवेदनशीलता से देखने और उचित समाधान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही, साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पेंशनर्स को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें साइबर फ्रॉड से बचाव की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

गोष्ठी के दौरान थाना क्षेत्र में निवास करने वाले पुलिस पेंशनर्स से स्थानीय पुलिस कर्मियों को नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए, ताकि किसी भी समस्या को समय रहते हल किया जा सके। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल) सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पेंशनर्स संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

