पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों संग की मीटिंग, गुंडा, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति जब्त करने का निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान कानून व्यवस्था और अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की। उन्होंने गुंडा, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड व आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा कर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। टारगेट ओरिएंटेड पुलिसिंग पर फोकस किया जाए। कहा कि प्रत्येक जोन के डीसीपी को टारगेट दिए गए हैं। इसके अनुसार 81 एसआर केसेज (हत्या, दुष्कर्म, दहेज हत्या, गैंगस्टर) के मामलों के निस्तारण के साथ ही चिह्नित अपराधियों के खिलाफ एनएसए, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करें। 

उन्होंने कहा कि एसआर केसेज का त्वरित निस्ताऱण सुनिश्चित करें। अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए। कहा कि न्यायालय से संबंधित मामलों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। शहर में वाहन चालकों से यातायात के नियमों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाए। 

आमजन के बीच विश्वास पैदा करने के लिए लोगों के साथ मीटिंग करें। इस दौरान जनता की समस्या को लेकर चर्चा की जाए। अधिकारी अपने मातहतों को नियमित ब्रीफिंग कर उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने का काम करें। मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा समेत सभी जोन के डीसीपी, एसीपी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story