काशीवासियों को सुरक्षा देने सड़क पर निकले पुलिस कमिश्नर, सड़क पर शराब पी रहे 129 शराबियों को दबोचा, 41 मनचलों पर कसा शिकंजा
पुलिस कमिश्नर ने सावन के चौथे सोमवार के मद्देनजर विश्वनाथ धाम क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों पर शराब पीने, मनचलों, बिना नम्बर की गाड़ियों, अतिक्रमण व स्टंट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया। इसके साथ ही उन्होंने पैदल गश्त कर व्यापारियों व नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल पुलिस को जानकारी दें।
पुलिस कमिश्नर ने गश्त के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने व दर्शनार्थियों की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत अतिरिक्त बैरिकेटिंग कराये जाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गश्त के दौरान पुलिस कमिश्नर के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा ममता रानी चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान की गई कार्यवाही-
सड़क पर शराब का सेवन करने वाले 129
आवारा/मनचले युवकों पर 41
स्टंट करने वाले नवयुवकों पर 11
बिना नम्बर की गाड़ियों 824
अतिक्रमण करने वालों पर 309
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।